भगवतीचरण वर्मा
विनय जी के अनुरोध पर मैने भगवतीचरण वर्मा जी के बारे में जानकारी खोजना आरंभ किया तो 'अभिव्यक्ति' का यह पन्ना मिला । यहाँ आप उनकी कहानी 'आवारे' भी पढ़ सकते हैं । उनकी कुछ कविताएं 'अनुभूति' पर भी मौजूद हैं ।
उन्हें राज्यसभा की मानद सदस्यता १९७८ में प्राप्त हुई । १९६९ में उन्हें 'साहित्य वाचस्पति' उपाधि से भी सम्मानित किया गया । उनकी कृतियों में 'चाणक्य' भी शामिल है ।
('अभिव्यक्ति' पर उनके निधन का वर्ष १९८१ लिखा है यद्यपि अन्य जाल स्थलों पर यह १९८० है । )
1 टिप्पणियाँ:
शुक्रिया, मुनीश।
टिप्पणी करें
<< मुखपृष्ट