मैं मधुर भी, तिक्त भी हूँ
मैं मधुर भी, तिक्त भी हूँ ।
थपकियों से आज झंझा
के भले ही दीप मेरा
बुझ रहा है, और पथ में,
जा रहा छाये अँधेरा ।
पर न है परवाह कुछ भी,
और कुछ भी ग़म नहीं है
ज्योति दीपक को, तिमिर को,
पथ की पहचान दी है ।
मैं लुटा सर्वस्व-संचित
पूर्ण भी हूँ, रिक्त भी हूँ
मैं मधुर भी, तिक्त भी हूँ ।।
अग्नि-कण को फूँक कर,
ज्वाला बुझाई जा रही है
अश्रु दे दॄग में, जलन,
उर की मिटाई जा रही है ।
इस सुलभ वरदान को मैं,
क्यों नहीं अभिशाप समझूँ ?
मैं न क्यों इस सजल घन से,
है बरसता ताप समझूँ ?
मैं मरूँ क्या, मैं जिऊँ क्या,
शुष्क भी हूँ, सिक्त भी हूँ
मैं मधुर भी, तिक्त भी हूँ ।।
मैं तुम्हारे प्राण के यदि,
अंक में तो क्या हुआ रे ?
है मनोरम कमल बसता
पंक में तो क्या हुआ रे ?
मैं तुम्हारे जाल में पड़
बद्ध भी हूँ, मुक्त भी हूँ
मैं मधुर भी, तिक्त भी हूँ ।।
- श्यामनन्दन किशोर
4 टिप्पणियाँ:
मुनीश:
सबसे पहले तो साधुवाद और बधाई यह ब्लॉग शुरू करने के लिये। मैं इसके नियमित दर्शकों में से हूँ। आशा है आप भी नियमित रहेंगे। :)
और अब, आदत से मजबूर :), कुछ तुच्छ से वर्तनी शुद्धिकरण सुझाव:
पथ की पहचान दी है > पंथ ?
में मधुर भी, तिक्त भी हूँ ।। > मैं
मैं तुम्हारे जाल में पड > पड़
शुभ..
विनय
hindi.blogspot.com
आपके सुझावों के लिये धन्यवाद विनय ।
>> पथ की पहचान दी है > पंथ ?
जहाँ तक याद पड़ता है, कवि ने 'पथ' ही प्रयोग किया है 'पंथ' नहीं । परन्तु मैं अवश्य ही यह सुनिश्चित करने का प्रयत्न करूँगा ।
>>में मधुर भी, तिक्त भी हूँ ।। > मैं
>>मैं तुम्हारे जाल में पड > पड़
यह दोनो मेरी गलतियाँ हैं जिन्हे मैं शीघ्रतम संशोधित करूँगा |
Gifts Online for your loved ones staying in India and suprise them !
Valentine Gifts for Husband
Valentine Gifts for Wife
Valentine Gifts for Girlfriend
Valentine Gifts for Boyfriend
Valentine Gifts for Her
टिप्पणी करें
<< मुखपृष्ट