रविवार, अगस्त 01, 2004

तुम सुधि बन-बनकर बार-बार

तुम सुधि बन-बनकर बार-बार
क्यों कर जाती हो प्यार मुझे?
फिर विस्मृति बन तन्मयता का
दे जाती हो उपहार मुझे ।

मैं करके पीड़ा को विलीन
पीड़ा में स्वयं विलीन हुआ
अब असह बन गया देवि,
तुम्हारी अनुकम्पा का भार मुझे ।

माना वह केवल सपना था,
पर कितना सुन्दर सपना था
जब मैं अपना था, और सुमुखि
तुम अपनी थीं, जग अपना था ।

जिसको समझा था प्यार, वही
अधिकार बना पागलपन का
अब मिटा रहा प्रतिपल,
तिल-तिल, मेरा निर्मित संसार मुझे ।

- भगवतीचरण वर्मा

1 टिप्पणियाँ:

2:38 am पर, Blogger Rossie ने कहा ...

Online Gift Delivery for your loved ones staying in India and suprise them !

 

टिप्पणी करें

<< मुखपृष्ट