सोमवार, अगस्त 23, 2004

चीख उठा भगवान

चीख उठा मन्दिर की कारा से बन्दी भगवान-
पूजित होने दो पत्थर की जगह नया इन्सान,

जगत का होने दो कल्याण ।

मुक्त करो, अभियुक्त न हूँ, इन काली दीवारों से
और न अब गुमराह करो तुम श्रद्धा से, प्यारों से
ओ मंदिर-मस्जिद के तक्षक, ठेकेदार धरम के
करो स्वर्ग की पापभूमि पर मिट्टी का आह्वान,

जगत का होने दो कल्याण ।

मुझ पर नये सिंगार, न ढँक पाती जब मनु की लाज
मुझको भोग हज़ार, क्षुधा से मरता रहा समाज
बन्द करो, अब सहा न जाता मुझसे अत्याचार
बन्द करो, अब पत्थर पर तुम फूलों का बलिदान,

जगत का होने दो कल्याण ।

मंदिर का आंगन है जमघट लोभी का, वंचक का
महा अस्त्र है धर्म बन गया अन्यायी, शोषक का
कब तक बेच कफन मानव का, मूर्ति सजाओगे तुम,
कब तक चाँदी के टुकड़ों पर बेचोगे ईमान?

जगत का होने दो कल्याण ।

एक नया इन्सान भेद की कारा जो तोड़ेगा-
जो मिट्टी की शुचि काया में ही देवेत्व भरेगा
ओ मेरे गुमनाम विधाता, ओ मानव संतान
शिल्पकार अब बंद करो तुम प्रतिमा का निर्माण,

जगत का होने दो कल्याण ।

- श्यामनन्दन किशोर

7 टिप्पणियाँ:

6:44 am पर, Anonymous बेनामी ने कहा ...

बहुत ही बेहतरीन! पढ़कर कबीर के एक दोहे की याद आ जाती है की - 'पाथर पूजे हरी मिले, तो मैं पूजूँ पहाड़'

- sj

 
10:46 am पर, Blogger surili.verma ने कहा ...

bhut sunder. aaj ke smaj ki jivant udaharn

 
10:46 am पर, Blogger surili.verma ने कहा ...

bhut sunder. aaj ke smaj ki jivant udaharn

 
12:05 pm पर, Blogger Emily Katie ने कहा ...

You can Gifts for Birthday for your loved ones staying in India and suprise them !

 
2:07 am पर, Blogger Daisy ने कहा ...

You can Send Gifts to India Online for your loved ones staying in India and suprise them !

 
2:12 am पर, Blogger Daisy ने कहा ...

You can Send Birthday Gifts to India Online for your loved ones staying in India and suprise them !

 
2:34 am पर, Blogger Rossie ने कहा ...

Send Online Cakes to India for your loved ones staying in India and suprise them !

 

टिप्पणी करें

<< मुखपृष्ट