बुधवार, अक्तूबर 19, 2005

एक बूँद

ज्यों निकल कर बादलों की गोद से
थी अभी एक बूँद कुछ आगे बढ़ी
सोचने फिर-फिर यही जी में लगी,
आह ! क्यों घर छोड़कर मैं यों बढ़ी ?

देव मेरे भाग्य में क्या है बढ़ा,
मैं बचूँगी या मिलूँगी धूल में ?
या जलूँगी फिर अंगारे पर किसी,
चू पडूँगी या कमल के फूल में ?

बह गयी उस काल एक ऐसी हवा
वह समुन्दर ओर आई अनमनी
एक सुन्दर सीप का मुँह था खुला
वह उसी में जा पड़ी मोती बनी ।

लोग यों ही हैं झिझकते, सोचते
जबकि उनको छोड़ना पड़ता है घर
किन्तु घर का छोड़ना अक्सर उन्हें
बूँद लौं कुछ और ही देता है कर ।

- अयोध्या सिंह उपाध्याय 'हरिऔध'

1 टिप्पणियाँ:

6:28 am पर, Anonymous बेनामी ने कहा ...

i am new to this site but i think there are some word mistakes in this poem like "hae kyon ghar chodkar main yun kadhi (not badhi)"
"dev mere bhagya men kya hai bata (not badha)". i left the poem at that, but couldnt help but reply
by the way, love this site

 

टिप्पणी करें

<< मुखपृष्ट